शिवगढ़ (रायबरेली)। सूचनायें न मिलने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ब्लाक परिसर में दूसरे दिन भी जारी रहा। गौरतलब हो कि बीती 20 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नारायनपुर ग्राम अध्यक्ष देशराज ने खंड विकास अधिकारी को 20 फरवरी को एक ज्ञापन देकर नारायनपुर ग्राम पंचायत में दिए गए प्रधानमंत्री आवासों एवं कराए गए विकास कार्यों की टीम बनाकर जांच कराने के साथ ही 11 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थी। प्रार्थना पत्र में जनवरी से फरवरी 2023 के बीच आवंटित किए गए प्रधानमंत्री आवासों की जांच कराने की मांग की गई थी। एक सप्ताह के अन्दर सूचनाएं उपलब्ध न कराने एवं जांच न होने पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। नियत समय में सूचनाएं न मिलने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। तहसील अध्यक्ष पूर्णमासी साहू ने भाकियू कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन का यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक नरायनपुर ग्राम पंचायत अध्यक्ष द्वारा मांगी गई सभी सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा दी जाती। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अपात्रों को पीएम आवासों का आवंटन किया गया है जिसकी पारदर्शिता पूर्वक जांच की जाए और जो अपात्र हैं उनको दी गई प्रथम किस्त की रिकवरी करायी जाए। धरना प्रदर्शन में शामिल सूरजपुर ग्रामसभा अध्यक्ष राममिलन ने बताया कि लेखपाल की अनदेखी के चलते उनके यहां चकरोड नहीं बन पा रहा है, जिसको लेकर भी उन्होंने बीडीओ से शिकायत की है। इस मौके पर देशराज, पूर्णमासी साहू, राम सुमिरन, सेवानंद वर्मा, राजेश यादव, रमेश कुमार, रामबरन रावत, कमलेश कुमार, राजू, रामनन्द, रामनरेश लोधी, राजाराम, दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे है।