ऊंचाहार (रायबरेली)। विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत तीन गांवों में पांच विद्युत चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता ने चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अवनीश कुमार के अनुसार उन्होंने पूरी टीम के साथ क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी करके विद्युत चोरी की है। चेकिंग के दौरान गंगश्री गांव में तेजभान यादव के यहां एक, सरगपुर डिहवा गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद के यहां दो, सरेनी गांव निवासी संजय कुमार और अशोक के यहां एक एक अवैध कनेक्शन पकड़ा गया है। जेई ने सभी के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।