ऊँचाहार (रायबरेली)। हाल ही में संपन्न हुए तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के में विजई हुए पदाधिकारियों को शुक्रवार को समारोह में पद की शपथ दिलाई गई । इस दौरान वक्ताओं ने बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय की चर्चा की और मौजूद दोनों पदाधिकारी ने इस पर अपनी सहमत जताई।
शुक्रवार को तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पद की शपथ दिलाई गई। आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष पद पर राकेश चंद्र उपाध्याय, महामंत्री चंद्रमणि त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार शुक्ल तथा सदस्यों में मोहित श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, संदीप तिवारी, सितेश श्रीवास्तव समेत सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ऑफ सदस्य राकेश पाठक ने पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाइयां देते हुए पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया है। अपने भाषण में वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न मामलों को लेकर अधिवक्ताओं के पास पहुंचने वाला पीड़ित बड़ी उम्मीद से आता है इसलिए उसे त्वरित न्याय दिलाने के लिए बार और बेंच दोनों बेहतर संबंध में बनाकर कम करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी मनु गुप्ता, उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, नायब तहसीलदार सुदीप सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेंद्र चौधरी, बार काउंसिल प्रशासनिक समिति के सदस्य विजय बाजपेई, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, सलोन तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र त्रिपाठी व रज्जन मिश्र ने किया।