कुपोषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें पारंपरिक खानपान का प्रयोग : माला श्रीवास्तव
रायबरेली। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा आज सदर तहसील परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत पारम्परिक मौसमी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से निर्मित विविधता पूर्ण पौष्टिक आहार तथा उनके बनाए जाने की रेसिपी की प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में महिलाओं की गोद भराई की व बच्चों को अन्न प्रासन कराया, कम वजन के बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार एवं फल का वितरण किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर आकर्षक रंगोली भी प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से 30 सितंबर तक पंचम राष्ट्रीय पोषण माह धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन के निर्देशों के क्रम में समस्त कंवर्जेन्स विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस राष्ट्रीय पोषण माह के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की गई है, ‘महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा व शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता के साथ जल संरक्षण व प्रबन्धन तथा आदिवासी क्षेत्र में महिलाओं व बच्चों के लिए पारंपरिक खान-पान’ इन थीमों पर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष पोषण माह में लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए पोषण पंचायत को क्रियाशील बनाया जाना है। इसके लिए त्रिस्तरीय पंचायत के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को केन्द्रित कर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। इसके साथ ही पोषण माह के अन्तिम सप्ताह में जिले के हर आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहयोगी गैरसरकारी संस्थाओं के माध्यम से विशेष कैंप का आयोजन करते हुए ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’ का आयोजन किया जाएगा। शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। इन गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती अंकिता जैन, एसडीएम सदर सुश्री शिखा संखवार, डीपीओ शरद त्रिपाठी, विकास खंड स्तरीय अधिकारी सीडीपीओ अजय कुमार और सुरेन्द्र कुमार तथा मुख्य सेविका संध्या श्रीवास्तव, अर्चना वर्मा, अलका सक्सेना मुन्नी मिश्रा आदि मौजूद रहे।