शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतें : डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जुलाई के विकास एवं निर्माण कार्यों की ‘प्रगति पुस्तिका खण्ड ख’ की समीक्षा बैठक का आयोजन बचत भवन सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकरी को निर्देश दिये कि जनपद में सडक़ों के किनारो पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को पकड़ कर गौशालाओं में रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े उनके अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। जिन कार्यों में पूरी धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है परन्तु कार्य अधूरे हैं उन्हें शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण व विकास के कार्यों में गुणवत्ता व मानकों में अनदेखी न होने दें, नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार कार्य किया जाये। कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पेयजल योजना, लघु सिंचाई व वन विभाग आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे तथा जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डीडीओ अरुण कुमार, सीवीओ, ईओ नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।