Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीडीएम ने की जून के विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

डीएम ने की जून के विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

कहा, विकास कार्यों व जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं
रायबरेली।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जून के विकास एवं निर्माण कार्यो की ‘प्रगति पुस्तिका खण्ड-क’ की समीक्षा बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना भौतिक व वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे तथा जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीडीओ प्रभाष कुमार, डीडीओ अरूण कुमार, पीडी, श्रम विभाग, सहायक श्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीएसओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला पिछड़ा वर्ग सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!