Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीडीएम ने किया प्रान्तीय गणित विज्ञान मेला का उद्घाटन

डीएम ने किया प्रान्तीय गणित विज्ञान मेला का उद्घाटन

गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सिकेण्ड्री स्कूल में हुआ आयोजन
रायबरेली।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सिकेण्ड्री स्कूल में आयोजित प्रान्तीय गणित विज्ञान मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की वंदना सम्पन्न हुई। अतिथियों का परिचय स्कूल के प्रधानाचार्य रवीन्द्र मोहन मिश्र ने कराया। जिलाधिकारी का सम्मान प्रधानाचार्या सरस्वती बालिका विद्या मंदिर निधि द्विवेदी द्वारा अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र को विद्यालय के प्रबंधक विमल तलरेजा ने अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष डॉ. आरएस मालवीय को विद्यालय समिति के सदस्य किशोर शरण द्विवेदी, प्रान्तीय सेवा शिक्षा संयोजक रजीश पाठक को सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक राकेश कक्कड़, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा को समिति के सदस्य विनोद अग्निहोत्री, प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र बाबू को सह प्रबन्धक अमरेन्द्र बहादुर ने सम्मानित किया। इस दौरान सुन्दरतम मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बहनों द्वारा गुजराती नृत्य से किया गया। कार्यक्रम प्रस्ताविकी प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र बाबू ने किया उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में विद्या भारती के पूर्वी उप्र के 13 जिले के 750 भैया-बहिन प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें चार वर्ग शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग के भैया बहिन है। इस मेले में विज्ञान आओ करके सीखें, गणित हल करके सीखें, गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रदर्श, पत्र वाचन, सांस्कृतिक प्रश्न मंच की प्रतियोगिताएं आज से तीन दिन तक चलती रहेगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भोजा जाएगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में आये हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। आप सभी लक्ष्य को पूर्ण करें। एकाग्रता के साथ जहां आत्मविश्वास होता वहीं सफलता मिलती है। सीखने की कोई सीमा नही होती है आप निरन्तर सीखते रहिए। विशिष्ट अतिथि हेमचन्द्र ने बच्चों को आगे बढऩे के लिए आशीर्वाद दिया। आभार प्रदर्शन गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबन्धक विमल तलरेजा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक सुरेश, साकेत संभाग के निरीक्षक अमरीश, मुनेन्द्र, अवधेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार मिश्र, राजेन्द्र सिंह, नीरज शुक्ला, संतोष कुमार, सुनील कुमार बाजपेई आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!