बछरावां (रायबरेली)। आगामी श्रावण मास में शिव मंदिरों पर लगने वाले मेले तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एवं कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अभी से ही चाक-चौबंद दिखाई दे रहा है। डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने एसडीएम महाराजगंज शालिग्राम, एवं सीओ राम किशोर सिंह तथा थानाध्यक्ष जगदीश यादव के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध भवरेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा देव स्थल पर बने हुए घाटों का निरीक्षण करने के साथ-साथ नदी की गहराई का भी जायजा लिया गया। अधिकारियों ने द्वापर कालीन शिव मंदिर में जाकर मत्था टेका और पूरे देश में शांति व अमन-चैन का वरदान मांगा। क्षेत्रीय प्रशासन को आदेशित करते हुए जनपदीय दोनों अधिकारियों ने कहा कि इन मौकों पर क्षेत्र के अराजकतत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाए। नदी में स्नान करते समय किसी भी व्यक्ति के साथ कोई घटना घटित ना होने पाए, इसकी पूरा सुरक्षा व्यवस्था रखें। दर्शनार्थियों हेतु ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे बगैर किसी दुर्घटना के सुगमता पूर्वक वह पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।