रोजगार मूलक संथानों को बेच रही है देश की भाजपा सरकार : वीरेन्द्र यादव
रायबरेली। भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया। दिवानी कचेहरी गेट के सामने युवाओं ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाकर मोदी व योगी सरकार की युवा विरोधी नीतियों व देश में फैली भयंकर बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भारत युवा प्रधान देश है, आज देश में युवाओं की आबादी लगभग 65 प्रतिशत है, जिसमें ज्यादातर युवा बेरोजगार हैं। पहले देश में हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलता था, लेकिन जब से बीजेपी सरकार आयी है तब से रोजगार मिलने की जगह छिनने लगा है। सरकार बेरोजगारी को आकड़ें नहीं बता रही है। सरकार सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है, जिससे रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे है। शिक्षा के किसी भी श्रेणी की बात करें इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक और टेक्निकल आदि क्षेत्रों में हर साल शिक्षित युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, बेरोजगार युवा चिंता और तनाव से गंभीर बीमारी से ग्रसित होता जा रहा है। रोजगार पाने के लिए बेरोजगार युवा मजबूरी में गलत रास्ता अपना लेता है, जैसे चोरी, डकैती, अपहरण, नशली वस्तुओं का सेवन जैसे अपराधों में घिर जाता है। सरकार ने अधिकांश रोजगार मूलक संस्थानों को ही बेच दिया गया है, तो रोजगार दे पाना इनके बस की बात नहीं। भारतीय युवा कांग्रेस ने हमेशा युवाओं के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहित सिंह, मीडिया प्रभारी अभिनवीत त्रिपाठी, सौरभ अवस्थी, नीरज शुक्ला, जितेन्द्र द्विवेदी, कुश सिह, मणिकांत तिवारी, संतोष यादव, प्रदीप, अमर यादव, प्रमोद सिंह, लाल गोपाल, शक्ति सिंह, धर्मेन्द्र सोनकर, राजन शुक्ला, महेन्द्र सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।