महराजगंज (रायबरेली)। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में बने डम्पिंग यार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने यार्ड में रखी जाने वाली गाडिय़ों को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने के साथ साथ यार्ड के लिए बन रहे भवन को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। बताते चलें कि एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जिले के थानों में खड़ी मुकदमाती व सीज गाडिय़ों के रख-रखाव हेतु कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव की सुरक्षित जमीन पर यार्ड बनाया गया जिसमें जिले के सभी थानों में डम्प पड़ी गाडिय़ों को सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए है। यार्ड की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान चारों तरफ जल्द से जल्द बाउण्ड्रीवाल बनाने के साथ साथ सुरक्षा में तैनात गार्डों के लिए बनाये जा रहे भवन को पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने निगरानी हेतु और अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाने की बात कही। इस दौरान सीओ रामकिशोर सिंह, कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित कोतवाली पुलिस उपस्थित रही।