ऊंचाहार (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेस-वे में मिट्टी की ढुलाई कर रहे एक डंफर चालक ने नशे की हालत में सडक़ पर तांडव मचाया। फुटपाथ पर खड़े दो लोगों को डंफर चालक ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया। जिसमें एक की हालत काफी गंभीर ह। उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है। यह हादसा ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बहेरवा चौराहा के पास हुआ है। मंगलवार की रात में चौराहा निवासी मो. कैसर और राजू सडक़ के किनारे फुटपाथ पर खड़े थे। उसी समय ऊंचाहार से सलोन की ओर जा रहे गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई का काम कर रहे एक डंफर ने अनियंत्रित होकर दोनों को कुचल दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घेरकर डंफर को रोका तो उसका चालक शराब के नशे में था। आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मो. कैसर को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।