ऊंचाहार (रायबरेली)। सावांपुर नेवादा गांव में खेत की रखवाली को गये किसान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सुबह खेत की ओर गए लोगों ने रेल की पटरी पर इस अवस्था में शव को देख सूचना परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी किसान सतीश कुमार मंगलवार की रात खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था। इसी बीच लखनऊ प्रयागराज रेल खंड की पटरियों को पार करते वक्त वह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने सतीश कुमार के शव को रेल की पटरियों के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में देख घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद समूचे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी से कटने की वजह से किसान की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।