- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशेष विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला जज तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशेष विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार में किया गया। अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा बताया गया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य तम्बाकू के खतरे के बारे में जागरुकता फैलाना है, इस वर्ष विश्व तम्बाकू दिवस की थीम काफी खास है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 की थीम ‘बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है’, रखी गई है। सचिव द्वारा बन्दियों को इसका सेवन न करने की सलाह दी गयी। शिविर में जेल चिकित्सक डॉ. सुनील अग्रवाल ने मानव शरीर पर तम्बाकू के कुप्रभाव एवं चिकित्सीय पहलुओं पर विशेष तथ्यों से अवगत कराया गया। उक्त शिविर में ही जेल चिकित्सक से तम्बाकू निषेध के संबन्ध में चर्चा की गई, जिसमें अहम बिन्दु जिला कारागार में ही भविष्य में तम्बाकू निषेध जोन बनाने पर भी चर्चा की गयी। चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राज कुमार सिंह के द्वारा बन्दियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के संबन्ध में बन्दियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उक्त शिविर में जेलर हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राज कुमार सिंह व स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शिविर के पूर्व जिला कारागार द्वारा कारागार में निरुद्धि के पूर्व जिन बन्दियों को तम्बाकू, गुटखा का सेवन करने की आदत थी उन बन्दियों को काउन्सिंल तथा चिकित्सीय उपचार के द्वारा तम्बाकू और गुटखा छोड़वाने के लिए प्रयास किए गए। इस अवसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा उपस्थित बन्दियों को तम्बाकू सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गयी।