रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर जल एवं नल से जल योजना के क्रियान्वयन से जनपद के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों की प्रगति में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कार्य कर रही एजेंसियों के कार्यों का नियमित अनुश्रवण कर नियमित रूप से उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि जिन एजेंसियों द्वारा मानक अनुसार कार्य समय पर पूर्ण करने में विलम्ब हो रहा है उन्हें तत्काल नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित पैरा मीटर के अनुसार ही डीपीआर तैयार कराई जाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानक अनुसार डीपीआर का परीक्षण कराने के उपरान्त ही उनका अनुमोदन कराया जाए।