शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में भू-गर्भ जल संरक्षण मिशन के तहत ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। खंड विकास अधिकारी शिव कुमार और शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनों-दिन गहराते जा रहे पेयजल जल संकट के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए पानी की एक-एक बूंद संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। ब्लॉक प्रमुख हनुमंत प्रताप सिंह ने कहा कि अंधाधुंध जल दोहन से पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है, हम सभी को अभी से संभल जाना चाहिए और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मंडल अध्यक्ष डा. जीबी सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना व्यर्थ है। खंड विकास अधिकारी शिव कुमार ने जल संरक्षण के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि जल संरक्षण में ब्लॉक स्तर से जो भी अपेक्षित सहयोग होगा दिया जायेगा। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, राजाराम लोधी, दिनेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामशरन यादव, श्रवण कुमार पांडेय, विनय आदि लोग मौजूद रहे।