ऊंचाहार (रायबरेली)। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में दोंनो पक्षों से महिला समेत दो लोग घायल हो गए। परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के झालाबाग गांव का है। गांव निवासी जगदेव व ननकू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। बुधवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से जगदेव की पत्नी कमला देवी तथा दूसरे पक्ष से ननकू का पुत्र निखिल घायल हो गए। परिजनों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिनका उपचार किया गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।