ऊंचाहार (रायबरेली)। जमीनी विवाद में एक गरीब के आशियाने को गांव के कुछ लोगों ने तोडक़र तहस-नहस कर डाला। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव झालाबाग मजरे डिडौली का है। गांव की रहने वाली गुलाब कली का कहना है कि वह गांव में अपने घर के सामने बैठकर छप्पर का ठाठ बना रही थी, तभी गांव के कुछ लोग पहुंचे और उसके घर में तोडफ़ोड़ करने लगे। महिला ने उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। महिला का आरोप है कि उन लोगों ने उसके घर को पूरी तरह तोड़ डाला है। पीडि़ता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।