नसीराबाद (रायबरेली)। डीह थाना क्षेत्र में चोर पुलिस के लिए चुनौती बनते नजर आ रहे हैं। परशदेपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों जन सेवा केंद्र पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त अजय कुमार साहू निवासी ग्राम पूरे पंडित मजरे सुरैया मुवक्किलपुर ने बताया कि चौकी के बगल में उनकी साहू यूटीलिटी सर्विसेज एण्ड वयम जन सेवा केन्द्र के नाम से दुकान है। रोज की तरह दुकान बन्द करके वह अपने घर चला गया। सुबह दुकान का सटर खोलकर उठाया तो दंग रह गया। सारा कीमती सामान गायब था। पीछे से बांस के सहारे ऊपर से आकर चोरों ने गैलरी का ताला तोड़ कर दो हजार की नगदी, इन्वर्टर, लैपटॉप, बैटरी, लैमिनेशन मशीन, कैमरा व प्रिंटर आदि लाखों का कीमती सामान पार कर दिया। चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।