शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के पिण्डौली में छप्पर में थूनी लगाते समय किशोर घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सीएचसी शिवगढ़ से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पिण्डौली में बृहस्पतिवार की रात हुई तेज बारिश से छप्पर गिर गया था। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जिसके यहां गांव का ही रहने वाला 17 वर्षीय किशोर कार्तिक पुत्र रामसजीवन छप्पर उठाने गया था। ग्रामीणों द्वारा छप्पर उठाए जाने के बाद उसमें थूनी लगाई जा रही थी, तभी थूनी कार्तिक के ऊपर गिर गई, जिससे उसके गाल और गर्दन में में घाव होने के साथ ही पैरों में गंभीर चोटे आ गईं। जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोर की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।