महराजगंज रायबरेली।
नगर कों हरा भरा व सुंदर बनाने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। प्रभात साहू नें कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर में पर्यावरण कों बढ़ावा देने के लिए जामुन,आम, नीम , फाईकस, चितवन, बरगद, पीपल जैसे छायादार एवं फलदार वृक्षों कों लगाया गया हैं। प्रभात साहू नें नगर की जनता से अपील करते हुए कहा की जिन लोगो के पास वृक्ष लगाने की जगह हो वह पौधों अवश्य लगावें वहीं गमलों आदि में भी फूल आदि के पौधे लगा कर नगर कों हरा भरा व सुंदर बनाने में सहयोग करें। इस दौरान दानेश्वर मंदिर, श्मशान स्थल, मेला ग्रांउड, रायबरेली रोड पुलिस चौकी तिराहा, नगर पंचायत प्रांगण, एमआरएफ सेंटर, कान्हा गौशाला आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सभासद विनीत वैश्य, ऊषा त्रिपाठी, कमलेश कुशमेष, धर्मेंद्र वर्मा ,मो.अलीम, शिवकुमार, नुरुल, मुस्ताक, जमुना पासवान, रामकुमार यादव, लिपिक जमुना मामा, सफाई नायक चंद्रकेश मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।