- रामकृष्णा पब्लिक स्कूल में चल रही 15 दिवसीय नाटक कार्यशाला का समापन
रायबरेली। भारतीय जननाट्य संघ एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की ओर से संचालित नाट्य कार्यशाला का समारोह पूर्वक समापन हो गया। कार्यशाला के प्रतिभागियों ने चैंटिंग ट्वायज नाटक का मंचन करके अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित किया और नाटक के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि हर गलत बात का प्रतिरोध जरूर किया जाना चाहिए जैसा नाटक में खिलौने ने करके दिखाया। यह नाट्य कार्यशाला रामकृष्णा पब्लिक स्कूल में छह जून को शुरू हुई थी। कार्यशाला में जिले में इप्टा के संस्थापक संतोष डे ने प्रतिभागियों को नाट्य विधा की बारीकियां बताईं और चैंटिंग ट्वायज नाटक भी तैयार कराया।
इसी नाटक का मंचन समापन समारोह में प्रतिभागी श्रेष्ठ तिवारी, रेनू श्रीवास्तव, लवकुश यादव, राहुल यादव, उत्कर्ष वर्मा, अमन जायसवाल, सान्वी मिश्रा, अंशिका सिंह आराध्या वैश्य और स्वास्तिक मिश्रा ने सफलतापूर्वक किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आयोजन की तारीफ करते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों और कला से नई पीढ़ी को जोडऩे का कार्य बहुत जरूरी है। समापन पर 50 साल पहले जिले में रंगमंच की स्थापना करने वाले अंजनी कुमार द्विवेदी और संतोष डे को आचार्य द्विवेदी समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर विनोद शुक्ला, संतोष चौधरी, विनय द्विवेदी, करुणाशंकर मिश्रा, स्वतंत्र पांडेय और घनश्याम मिश्रा द्वारा सम्मानित भी किया गया। सिंगर निर्भय श्रीवास्तव ने गीत सुनकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर जेपी त्रिपाठी, वीके शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री, रमेश श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्रा, रामदेव शर्मा, अमित यादव, सुनील मिश्रा, क्षमता मिश्रा, प्रिया पांडेय, विशाली सिंह, प्राची सिंह आदि ने सहयोग दिया।