Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीघर फोन करके अपहृत छात्र बोला- पापा मुझे बचा लो

घर फोन करके अपहृत छात्र बोला- पापा मुझे बचा लो

डी फार्मा के छात्र का अपहरण, परिजनों से मांगी गई दो लाख की फिरौती

बछरावां (रायबरेली)। देर शाम टहलने निकले डी फार्मा का छात्र कस्बे में बांदा-बहराइच मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज पार करते समय अचानक लापता हो गया। रात में जब छात्र के मोबाइल से परिजनों को फोन करके दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई तब छात्र के अपहरण हो जाने की जानकारी हुई। फिरौती मांगने के लिए आए फोन काल के बाद छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सबके बीच परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस सर्विलांस के जरिए छात्र का पता लगाने में जुटी हुई है। अपहरण की यह घटना शनिवार देर शाम की है। कस्बे के पानी टंकी मोहल्ले का रहने वाला डीफार्मा का छात्र विवेक पुत्र रामफेर रोजाना की तरह शनिवार की देर शाम टहलने गया हुआ था। कस्बे के बांदा- बहराइच हाईवे पर स्थित ओवरब्रिज पार करते समय संदिग्ध अवस्था में वह गायब हो गया है। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। रात में करीब 12 बजे छात्र के ही मोबाइल फोन से उसके पिता के पास फोन आया। जिसमें पहले तो छात्र ने डरी हुई आवाज ने पिता से कहा कि ‘पापा मुझे बचा लो’। उसके बाद फोन किसी अनजान व्यक्ति ने ले लिया और उसने छात्र की सकुशल रिहाई के लिए दो लाख रुपए की फिरौती मांगी है। साथ ही पुलिस को सूचना न देने की हिदायत भी दी है। इस फोन कॉल के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।रविवार की सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस विभाग में भी इस घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने छात्र की तलाश के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया है। लापता छात्र के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर लेकर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। गायब छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!