Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीघरों में दी बरसात के पानी ने दस्तक, दुसरो के घरों में...

घरों में दी बरसात के पानी ने दस्तक, दुसरो के घरों में शरण लेने को मजबूर लोग

बछरावां (रायबरेली) । गुरुवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने जहां एक और लोगों को गर्मी से निजात दिलाई व किसानों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे । वहीं दूसरी ओर बारिश के पानी ने लोगों को घरों में दस्तक दे दी है । जिससे लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं।  गुरुवार देर रात से काले बादल जमकर बरसे । क्षेत्र के सभी पोखर व खेत पानी से लबालब हो गए हैं । पर समय रहते जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने से रसूलपुर गांव में यह पानी कहर बनकर घरों में घुस गया । साथ ही नहर भी कट गई । जिससे गांव में स्थित एक तालाब किनारे रह रहे लगभग एक दर्जन लोग अपने  से गृहस्ती लादकर दूसरों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं । भीषण जलभराव हो जाने से ग्राम प्रधान अनिल रावत ने जेसीबी की मदद से गांव के नालों की साफ सफाई शुरू कराई है । साथ ही नहर की कटान को पाटकर नहर के पानी को रोका गया है । गांव की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है । वीरेंद्र, राजेश, सतीश, साहब्दीन, मंगली, अनूप, बाबूलाल सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर जल निकासी की ओर ध्यान दिया जाता । तो जलभराव की समस्या से बचा जा सकता था ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!