Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीग्राम चौपाल में सदर विधायक ने सुनी समस्याएं

ग्राम चौपाल में सदर विधायक ने सुनी समस्याएं

शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रीवां में सामुदायिक केंद्र रीवां परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याएं सुनते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। ग्राम चौपाल में आए 250 गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल एवं जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान किए गए। चौपाल में किसानों ने सदर विधायक के सामने छुट्टा मवेशियों की समस्या रखी। सदर विधायक अदिति ने कहा कि सरकार न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण करवा रही है जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। आयोजन प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह उर्फ नंगू भैया, बलबीर सिंह द्वारा किया गया। संचालन शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. जीबी सिंह ने किया। मौके पर एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, रतीपलपाल रावत, सुमित कुमार, शालू गुप्ता, सुत्तन सिंह, कृष्णकांत शुक्ला, संजू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!