Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीगौशाला के चारे में डंडा देख बोले डिप्टी सीएम, बेजुबानों की करें...

गौशाला के चारे में डंडा देख बोले डिप्टी सीएम, बेजुबानों की करें सेवा

रायबरेली दौरे पर पहुंचे बृजेश पाठक ने आंगनबाड़ी के बच्चों से सुनी गिनती
कान्हा गौशाला में गौ पूजन से उन्होंने की अपने निरीक्षण की शुरूआत
बछरावां (रायबरेली)।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को बछरावां पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने चुरुवा में हनमुान मंदिर में मत्था टेका, फिर वह कान्हा गौशाला पहुंचे। उन्होंने करनपुर में चौपाल भी लगाई और सरकार की प्राथमिकताएं बताई। नगर पंचायत बछरावां की कान्हा गौशाला में उन्होंने गौ पूजन किया। साथ ही गायों को फल व गुड़ खिलाया। गाय के चारे में डंडा देख उन्होंने नाराजगी दिखाई और खुद डंडे को बाहर फेंका। उन्होंने चारे की गुणवत्ता ठीक रखने के निर्देश मौजूद जिम्मेदारों को दिए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बेजुबान अपनी बात कह नहीं सकते, परंतु हम सब इनकी सेवा करके पुण्य कमा सकते हैं। गौशाला से वह सीधे आंगनबाड़ी केंद्र करनपुर पहुंचे। गर्भवती प्रिया, निर्मला व तहसीन बानो का फल व अन्य सामान्य देकर उनकी गोदभराई की रस्म पूरा की। अभि, नव्या व चाहत का अन्नप्राशन भी कराया। आंगनबाड़ी में उन्होंने बच्चों से गिनती सुनी और हौसला अफजाई की। बच्चों से पूछा कि आप लोगों को यहां भोजन मिलता है या नहीं। बच्चों ने हां में जवाब दिया। प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का काम कर रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच थी कि समाज के अंतिम छोर पर जो आदमी है, उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाए। गरीब आदमी महसूस कर सके कि उसकी अपनी सरकार है। सरकार इस पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री सोच की बदौलत गरीब आदमी को आवास, शौचालय, इलाज सब कुछ मुहैया हो रहा है। कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों को महीने में दो बार नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया। 2024 तक हिंदुस्तान के प्रत्येक घर में हर घर नल योजना के तहत नल होगा। सरकार की यह मंशा है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब के घर तक पहुंचे। आपके हर दुख दर्द में हम साथ हैं किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। गुंडे, माफिया जेल में है। प्रदेश अपराध मुक्त दिशा की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से ही आज अपना देश पूरी तरह बदल रहा है पहले के समय बहन बेटियों एवं हमारे पूर्वजों को शौच के लिए जाने में सूर्यास्त का समय देखना पड़ता था परंतु अब घर-घर शौचालय हैं। उन्होंने कहा 2024 तक सरकार द्वारा प्रत्येक घर को पेयजल सप्लाई से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ पूजा यादव, एसडीएम धीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!