सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के करहिया चौकी के अंतर्गत गरीब किसान के घर मे विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग सब जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक राजाराम वर्मा निवासी मठिया मजरे गढ़ी इस्लाम नगर में बीती रात एक बजे विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई। आग देखते ही पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। गांव के लोगों ने एकत्रित होकर नल व तालाब से पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घरेलू समान जल कर राख हो गया।