रायबरेली। गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित गोष्ठी में जिला समन्वयक वीबी सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को फिरोज गांधी डिग्री कालेज के ऑडिटोरियम में होने वाले जनपद स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम के लिए जिले स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 17 जुलाई को अगली बैठक में कार्यक्रम का फाइनल स्वरूप निर्धारित कर दिया जाएगा। गोष्ठी में जिला युवा समन्वयक सुधांशु त्रिपाठी, आरसी श्रीवास्तव, मनोरम शुक्ला, मीना सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, रावेन्द्र तिवारी, एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डॉ. तहसीलदार सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने भागीदारी किया। सभी लोगों से आवाहन किया गया कि इस कार्यक्रम को बढ़-चढक़र के सफल बनाया जाए। जिसकी आवाज शांतिकुंज तक पहुंचे। वीबी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर सभी का आभार प्रकट किया। गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली पर 24 जुलाई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा सम्मेलन के प्रयाज संकल्प के अंतर्गत विभिन्न समितियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण हुआ। स्वागत व्यवस्था समिति अविरल मिश्रा, पंजीकरण समिति सतीश साहू, जलपान व भोजन समिति दिनोज सिंह व शिव सागर तिवारी, मंच व्यवस्था समिति मनोज गुप्ता, वीरेंद्र शुक्ला व श्रीमती प्रतिमा सिंह, अर्थव्यवस्था समिति श्री बसंत सिंह, पार्किंग व्यवस्था समिति सुशील तिवारी कुंडा, मीडिया प्रबंधन समिति डॉ. भगवानदीन यादव अतिथि सत्कार समिति (शांतिकुंज व्यवस्था)- श्रीमती मीना सिंह, समन्वय समिति गया प्रसाद मौर्या, राजेश द्विवेदी, अंकित मौर्या ऊंचाहार, शिवाकांत, सुनील कुमार साहू सलोन, अरुण त्रिपाठी कुंडा, शिवम सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, वीरेंद्र शुक्ला, सत्यदेव सिंह, रविंद्र तिवारी और स्वच्छता समिति की जिम्मेदारी अरुण सिंह ने निभाई।