रायबरेली। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के विकास के लिए भारत सरकार के सडक़ एंव परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर काम अविलंब शुरू कराने का अनुरोध किया था। मंत्री के अनुरोध पर सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने अवगत कराया है कि रिंग रोड फेज दो स्वीकृत हो गई और इसके लिए निविदा भी आमंत्रित की गई है। रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर सई नदी पर अवस्थिति वर्तमान पुल के बगल में एक नया तीन-लेन पुल बनाने का कार्य, उक्त पर प्रस्तावित चार-लेन बाईपासों क्रमश जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार व आलापुर के साथ ही समेकित रूप से कार्य कराने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा का तकनीकी परीक्षण प्रगति पर है। इस कार्य का एवार्ड अगस्त 2022 तक पूरा होने की सम्भावना है। केंद्रीय मंत्री ने अवगत कराया है कि बांदा-बहराइच मार्ग के बीच में पडऩे वाले लालगंज टाउन एरिया से बाईपास बनाकर फतेहपुर, रायबरेली व लखनऊ के तीनों मार्गों को आपस जोडने का प्रस्ताव हुआ है। इसके लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। बांदा-बहाईच मार्ग को फोर लेने कराने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रायबरेली-फतेहपुर मार्ग को जोडने वाले बाईपास पूर्व से निर्मित हैं, उक्त मार्ग पर वर्तमान ट्रैफिक दस हजार पीसीयू के आसपास है। ट्रैफिक बढऩे पर चार-लेन किया जाएगा। सभी कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हंै।