- सरेनी थाने के गेगासों के शिवपुरी गंगा घाट पर नहाते वक्त हुआ हादसा
लालगंज (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों के शिवपुरी गंगा घाट में साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। जबकि डूब रहे दो अन्य युवकों को बचा लिया गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को खोज निकाला गया। सरेनी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के पूरे अम्बरबीर, डिहवा पर मजरे दतौली गांव निवासी रामचन्द्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र सत्यम यादव अपने एक दर्जन साथियों के साथ गंगा नहाने के लिए सोमवार को गेंगासो के शिवपुरी गंगा घाट गया था, जहां गंगा नहाते समय अचानक गहराई में जाने से सत्यम और उसके दो अन्य दोस्त डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को फोन किया। स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन सत्यम अधिक गहराई में जाने के चलते गंगा नदी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाया और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर गोताखोरों ने सत्यम के शव को खोज निकाला। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।