Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीखुले नहीं होगी बकरीद की कुर्बानी : एसडीएम

खुले नहीं होगी बकरीद की कुर्बानी : एसडीएम

डलमऊ (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेठी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता एव कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी में आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेठी की आयोजित हुई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि खुले में कुबानी न की जाए, नालियों में खून नहीं बहेगा। सामंजस्य बनाकर त्यौहार को सभी लोग मनाइये, ऐसा कोई कार्य नहीं करिये जिससे किसी दूसरे को ठेस पहुंचे। कुर्बानी के मीट को खुले में न ले जाएं। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कुर्बानी के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट एवं हड्डियों को गाड़ दें। उसका दुरुपयोग ना करें, मोहल्ले में साफ-सफाई एवं चूना छिडक़ाव के लिए नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष को कार्य सौंपा गया। सावन पर्व पर घाटों पर साफ सफाई रखने के लिये भी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि त्यौहार में हुड़दंग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें जिससे उस पर कठोर कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर अध्यक्ष पण्डित बृजेश दत्त गौड़, दिव्यानन्द गिरी जी महाराज, दरोगा मोहित देवल, संजय पांडेय, अनुज कुमार, अकरम वकील, ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, राम अभिलाष, लिपिक शोहराब अली, आशीष श्रीवास्तव, मुजफ्फर हुसैन, सतीश जायसवाल, परवेज खान, राम सनेही यादव आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!