कैंडिल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
रायबरेली। लखीमपुर खीरी में अनुसूचित जाति की दो सगी बहनों की निर्मम हत्या के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा एवं हाथी पार्क स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से शहीद चौक डिग्री कालेज चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में अत्याधिक वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, एक ओर जहां भाजपा सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर टीवी के माध्यम से झूठा प्रचार-प्रसार कर रही है। दूसरी ओर सच्चाई इसके विपरीत है, आज महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं और इस इस सरकार में अपराधी सडक़ों पर खुलेआम घूम रहे हैं। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? ऐसे कुकृत्यों पर भाजपा सरकार की नींद कब टूटेगी, हम सभी कांग्रेस जन राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस जघन्य अपराध में संलिप्त दरिन्दों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर जल्द सजा दिलाए। प्रवक्ता महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना पर पीडि़त परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों नाबालिक बहनों को दिन दहाड़े घर से अपहरण किया गया फिर उनके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया, इस जघन्य हत्याकाण्ड से पूरे प्रदेश की महिलाओं में भय और रोष का माहौल है। इस अवसर पर विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, महताब आलम, सुमित्रा रावत, लक्ष्मी सिंहा, अलका सिंह राजपूत, प्रियंका रावत, रेखा विश्वकर्मा, रेनू सिंह, रेशमा बानो, महेष प्रसाद शर्मा, रवीन्द्र सिंह, मेंहदी हसन, सुन्दर लाल निर्मल, संजय श्रीवास्तव, घनश्याम शुक्ला, आरके सिंह, मेराजुल, सुनील भदौरिया, मुन्ना घोसी, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।