महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र मे हुए खनन के मामले मे लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को एसडीएम न्यायालय में पेश किया। जहां एसडीएम ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के जिहवा गांव में तहसीलदार अनिल कुमार पाठक की जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर हल्का लेखपाल प्रीति गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जिहवा निवासी सुरेश कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को खनन के आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। जहां एसडीएम ने आरोपी की जमानत नामंजूर करते हुए अवैध खनन के आरोपी को जेल भेज दिया।