Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीऊंचाहारखनन की खनक कब सुनेंगे जिम्मेदार?

खनन की खनक कब सुनेंगे जिम्मेदार?

ऊंचाहार (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में मिट्टी खनन में ठेकेदारों की मनमानी जारी है। मनमानी का आलम यह है कि नहर तक खतम कर दे रहे है। ग्रामीण विरोध कर रहे है किंतु कोई सुनने वाला नहीं है। शनिवार को गंगश्री गांव में इस बात को लेकर खासा बवाल हुआ हैं। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के लिए इस समय बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन हो रहा है। मानसून की संभावना को देखते हुए खनन में लगे ठेकेदार रात दिन सारे नियमों को ताक पर रखकर खनन में लगे है। क्षेत्र के उमरन के आसपास कृष्णा कंपनी खनन का काम कर रही है। क्षेत्र के गंगश्री रजबहा और मवई माईनर के पुल को इस कंपनी ने खनन के लिए पाट दिया है। यही नहीं नहर के पुल को भी तोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों का जहां आवागमन बाधित हो गया है, दूसरी ओर नहर पाट दिए जाने से किसानों के सामने सिंचाई का भी संकट पैदा हो गया है। खनन ठेकेदार की इस मनमानी के विरुद्ध ग्रामीण एकत्र होकर विरोध में उतर आए। जिससे गांव में जमकर हंगामा किया है। गांव के अशीष, विमल मिश्रा, प्रभात पांडेय, मनोज कुमार, राकेश तिवारी, अजय तिवारी, विजय शंकर, परमात्मा, मयंक पांडेय, अनिकेत पासी, सत्य प्रकाश पांडे आदि ने बताया कि अवैध खनन में लगे ठेकेदारों ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा रखी है। गांव-गांव कुआं बना दिया गया है। अब नहरों को नष्ट कर रहे हैं। जिससे किसानों की जीविका पर संकट पैदा हो गया है।

जितेन्द्र यादव
जितेन्द्र यादव
जितेन्द्र यादव पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता परास्नातक (एम.ए. अंग्रेजी साहित्य) है। सी न्यूज़ से 2011 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, जनसमर्पण, अमर उजाला, डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट और कैनविज टाइम्स होते हुए ''वॉयस ऑफ रायबरेली.कॉम'' तक पहुंच चुका है। जितेन्द्र मूल रूप से ऊंचाहार क्षेत्र के रहने वाले हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!