डलमऊ (रायबरेली)। कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया। अमन-चैन के साथ नमाज अदा कर देश की खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई। रविवार को डलमऊ कस्बा समेत भीमगंज, दीनगंज, घुरवारा, पूरौली, सहमदा, गदागंज, जलालपुरधई, धमधमा समेत समस्त मुस्लिम इलाकों में धूमधाम के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया गया। ईद-उल-अजहा की नमाज पढऩे के लिए बूढ़े, बच्चे और जवान सुबह से ही नए लिबास पहनकर ईदगाह व मस्जिदों की ओर चल पड़े। जहां पर डलमऊ कस्बे के चौरासी मोहल्ले में स्थित ईदगाह में हाफिज यूसुफ के द्वारा तय समय के अनुसार आठ बजे नमाज अदा कराई गई। इसी तरह सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाह एवं मस्जिदों में इमाम के द्वारा नमाज अदा कराई गई। नमाज के दौरान हाफिज मोहम्मद यूसुफ ने तकरीर पेश करते हुए बताया कि अल्लाह ने हजरत इब्राहीम को सबसे प्यारी चीज उनके नाम कुर्बान करने का हुक्म दिया। अल्लाह के हुक्म को पूरा करने के लिए ईमान की परीक्षा सफल हुई, तभी से मुसलमान हर साल यह कुर्बानी करवाते हैं। तकरीर बाद नमाजियों ने देश के लिए अमन चैन व खुशहाली के लिए दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी। साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद मुबारक की बधाई देते हुये घरों में बने लजीज पकवानों को खाने के लिये आमंत्रित किया। वहीं ईदगाह में हो रही नमाज के दौरान उप जिलाधिकारी आशीष मिश्र, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज सुनील वर्मा मयफोर्स के क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।