महराजगंज (रायबरेली)। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्दयता पूर्वक की गई हत्या से लोगों में आक्रोश है। शनिवार की देर शाम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल की अगुवाई में काफी संख्या में इकट्ठा हुए व्यापारियों ने घटना के विरोध में पुलिस चौकी तिराहे पर कैंडिल मार्च निकालकर कर शोक जताया। इस दौरान व्यापारियों ने घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। बताते चलें कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से लोगों में उबाल है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, संरक्षक विमल रस्तोगी व एमडी पासी की अगुवाई में शनिवार की देर शाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी व काफी संख्या में व्यापारी पुलिस चौकी तिराहे पर एकत्र हुए। एकत्रित व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक कन्हैया लाल की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की व जघन्य कृत्य करने वाले दोषियों के विरुद्ध फांसी की मांग की। इस दौरान सूर्यप्रकाश वर्मा, मुकेश मोदनवाल, मुकेश गुप्ता, शिव कैलाश सोनी, प्रिन्कल सिंह, विनीत वैश्य, सूरज गुप्ता, राम सिंह सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।