महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मजरे पोखरनी से स्कूल के लिए निकली छात्रा घर वापस नहीं पहुंचने पर पिता ने अपहरण होने की बात कही है। पुलिस को दिये हुए तहरीर मे रामलखन पुत्र महावीर ने बताया कि छह अगस्त को सुबह 6.30 बजे राजा चन्द्रचूड़ सिंह इंटर कालेज पढऩे के लिये आयी लेकिन चार बजे तक घर वापस नहीं लौटी जबकि विद्यालय में एक बजे छुट्टी हो जाती है। काफी खोजबीन करने के भी युवती का पता नहीं चल सका है, युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी के साथ अत्याचार भी हो सकता है।