राज्यपाल से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग
रायबरेली। कानपुर देहात में मां-बेटी की दर्दनाक मौत की हृदय विदारक घटना के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन देते समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर नीति एवं स्थानीय अफसरों की दबंगई के चलते दो बेगुनाह जानों को जलाकर मार डाला गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है, इन्ही गरीबों की आहे भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगी। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बुलडोजर का भय दिखाकर भाजपा सरकार आम गरीब जनमानस को डरा कर रखना चाहती है, इस सरकार में न्याय व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से तीन सूत्री मांग की है।घटना में शामिल सभी अफसरों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए, घटना की उच्च न्यायिक जांच की जाये एवं मृतक परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महताब आलम, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, विजयशंकर अग्निहोत्री, आशीष द्विवेदी, हाजी उस्मान, सूर्य कुमार बाजपेई, महेश प्रसाद शर्मा, नौषाद हुसैन, अनिल मिश्रा, वीरेन्द्र यादव, अम्बरीश बाजपेई, आरके सिंह, अनुरूद्ध दीक्षित, संजय श्रीवास्तव, शिवानंद मौर्या, सुन्दर लाल निर्मल, अनूप बाजपेई, राहुल बाजपेई, सुमित्रा रावत, घनश्याम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।