महराजगंज रायबरेली।
कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की मौजूदगी मे बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) का जुलूस शान और शौकत से निकाला गया। जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। एसडीएम सीओ व कोतवाल पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे।
सोमवार को महराजगंज कस्बे में बारावफात का जुलूस कस्बे में सीएचसी के पास स्थित मस्जिद से निकाला गया जो कस्बे का भ्रमण करते हुए वापस मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल लोग या रसूल या रसूल,पत्ती पत्ती फूल फूल,सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस को लेकर महराजगंज कस्बे में जगह जगह सजावट करते हुए रोशनी की गई थी।इस दौरान असगर मदारिया, जिया उल हक, अली अमजद,लाला मनिहार, फिरोज अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मौके पर विधायक श्यामसुंदर भारती व कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी नें पहुंच मुस्लिम समुदाय कों बधाई दीं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बावन बुजुर्ग बल्ला,लोधवामऊ, सहित खैरहना में भी जुलूस निकाला गया। खैरहना मे मदरसा दारूल उलूम बरकातुर्जा में मौलाना तनवीर आलम की सरपरस्ती व राजू प्रधान, इद्रीस, हाफिज बिलाल अहमद, हाफिज मोबीन, हाफिज मुसर्रत व मदरसा स्टाफ की देखरेख में आन-बान व शान से जुलूस निकाला गया।इस दौरान एसडीएम रश्मि लता,सीओ यादुवेंद्र बहादुर पाल, कोतवाल बालेंदु गौतम पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण करते रहे।