रायबरेली। कश्यप समाज कल्याण समिति द्वारा राष्ट्र में अच्छी वर्षा हो इसे लेकर मां मढ़ी देवी मन्दिर में पूजन- अर्चन किया गया, तदुपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मां मढ़ी देवी का आर्शीवाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि कश्यप समाज द्वारा विगत 25 वर्षों से राष्ट्र में अच्छे मानसून को लेकर जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में हवन, पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर कश्यप समाज के संरक्षक एवं पूर्व प्रधान समरजीत कश्यप ने कहा कि मां मढ़ी देवी के पूजन से आत्मबल मजबूत होता है। समाज द्वारा किया जा रहे कार्यक्रम प्रशंसनीय है। आयोजक सफल कार्यक्रम हेतु बधाई के पात्र हैं। समाज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि मां की पूजा से सुख, शंाति व वैभव प्राप्त होता है, समाज के लोगों द्वारा मां का पूजन कर देश में अमन, चैन और शान्ति की प्रार्थना के साथ-साथ सुखद वर्षा हो, जिससे अन्नदाताओं के चेहरों में मुस्कान आ सके की प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, सन्त गाडगे सेवक कमलेश चौधरी, पं. चन्द्रशेखर त्रिपाठी, कश्यप समाज के जिला सचिव राजेश कश्यप, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल कश्यप, मीडिया प्रभारी चन्द्र प्रकाश कश्यप, हीरालाल निषाद, गणेश प्रसाद कश्यप, राज बहादुर कश्यप, महेश कश्यप, बबलू कश्यप, वासुदेव कश्यप, सपा नेता चौधरी सुरेश कुमार निर्मल, भाजपा नेत्री वंदना कश्यप सहित हजारों की संख्या में हजारों लोग उपस्थित रहे।