ऊंचाहार (रायबरेली)। लखनऊ से चित्रकूट जाते समय अपर स्वास्थ्य सचिव ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान बूस्टर डोज के विशेष अभियान के तहत वैक्सिनेशन की समीक्षा की और इसके बाद शल्य क्रिया से होने वाली सर्जरी, व साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया, वहीं एसीएस के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा रहा। रविवार को लखनऊ से चित्रकूट दौरे पर जाते समय अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला से बूस्टर डोज के विशेष अभियान के तहत वैक्सिनेशन के प्रगति की समीक्षा की, इसके अलावा उन्होंने शल्य क्रिया से होने वाली सर्जरी के बारे में सर्जन डॉ. महमूद अख्तर से भी जानकारी हासिल की, और सीएचसी में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वो गंतव्य को रवाना हो गये। मौके पर सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. सुदेश कुमार, डॉ. शिव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।