Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीएसपी की दूरदर्शिता से सौहार्द कायम, बवाल टला

एसपी की दूरदर्शिता से सौहार्द कायम, बवाल टला

दो वर्गों में मारपीट और पत्थरबाजी से थोड़ी देर के लिए खतरे में आ गया था सांप्रदायिक सौहार्द
आलोक प्रियदर्शी ने फौरन मौके पर पहुंच कर संभाली स्थिति, दिए कड़े निर्देश
शिवगढ़ (रायबरेली)।
अमन पसंद रायबरेली में जातीय सद्भाव बिगाडऩे की हर कोशिश को यहां की प्रशासनिक व्यवस्था ने अब तक नाकाम कर रखा है। शिवगढ़ में गुरुवार को हुए बवाल में पुलिस की सक्रियता और एसपी आलोक प्रियदर्शी की दूरदर्शी कार्यशैली ने अराजक लोगों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दो संप्रदायों के बीच झड़प के बाद हुई मारपीट के बाद तनाव पूर्ण स्थिति हो गई थी। इससे पहले की यह तनाव सांप्रदायिक उन्माद में बदलता एसपी ने मौके पर पहुंच कर कानून की अपेक्षाओं के तरीके से बड़ी अनहोनी टाल दी।
अब तक हुई तमाम कठिन परीक्षाओं में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कई बार अपनी परिपक्वता प्रमाणित की। उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच से पुलिस का संयम और नियम तौलने वाले लोगों को भी सबक सिखाया। अपराध नियंत्रण में जुटे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की कार्यशैली जहां आम जनमानस को सुकून देने वाली है वहीं समाज विरोधी तत्वों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महिमापुर मजरे सराय छात्रधारी निवासी गिरजा शंकर तिवारी की पिकअप से माधवखेड़ा मजरे शिवगढ़ निवासी बीका की मोटर साइकिल में टक्कर लग जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताते हैं गिरजा शंकर तिवारी ने हुए नुकसान के एवज में बाइक सही कराने के लिए 200 रुपये दे दिए थे। किन्तु गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गिरजा शंकर तिवारी जैसे ही शिवगढ़ बाजार सामान लेने आए तो मंगलवार को हुई दुर्घटना को लेकर फिर से कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी इसी बीच एक पक्ष की महिलाओं ने छत से ईंट-पत्थर चला दिए गए। इस खबर पर गिरजा शंकर के गांव के लोगों की भी भारी भीड़ जुटने लगी। भीड़ जुटती देख बीका के घर वालों ने पुलिस को फोन किया। थोड़ी ही देर में कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी और महराजगंज एसडीएम धीरज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। एसपी ने मौके की स्थिति को संभाला और दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों तरफ से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। उन्होंने कहा कि फौरी कार्यवाही कर दी गई है। मौके पर शांति और सौहार्द कायम है।
मुकदमा दर्ज, पांच हिरासत में
शिवगढ़ पशु बाजार के समीप एक पक्ष द्वारा चलाए गए ईट पत्थर से दूसरे पक्ष के गिरजा शंकर तिवारी, मुकेश, चंदन, अनिरुद्ध, रामकिशोर व मोनू आदि लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें गिरजा शंकर को ज्यादा चोट आई। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि केवल गिरजा शंकर को चोट आई है बाकी किसी को चोटें नहीं आई है। पुलिस ने एक पक्ष के बीका, अरसद, चांद, आरिफ, असरफ, अनस सहित छह के विरुद्ध बलबा, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!