Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीमहराजगंजएसडीएम ने सीएचसी में मारा छापा, मचा हड़कंप

एसडीएम ने सीएचसी में मारा छापा, मचा हड़कंप

महराजगंज (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय व कान्हा गौशाला का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं व पशुपालकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सीएचसी में उपजिलाधिकारी के निरीक्षण को लेकर चिकित्सकों व कर्मचारियों में हड़कम्प रहा। उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने पहले पशु चिकित्सालय व नगर पंचायत द्वारा संचालित स्थाई कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशु-चिकित्सक उमेश चंद्र से गौवंशो को दिए जाने वाले हरे चारे व भूसे की उपलब्धता के साथ बेहतर देखरेख के निर्देश दिए। सीएचसी पहुंच कर उपजिलाधिकारी ने सामान्य व महिला वार्ड सहित जच्चा-बच्चा वार्ड, टीबी वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं की जानकारी केंद्र पर अंकित कराएं। सीएचसी आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो तथा मरीजों को अस्पताल से ही दवा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि आशाओं से संचारी रोग के रोकथाम के लिए पहले से ही योजनबद्ध तैयारी की जाए।किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ टी के श्रीवास्तव व सभी चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद मिले।

टी0 पी0 यादव
टी0 पी0 यादव
टी0 पी0 यादव करीब डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट, कैनविज टाइम्स, प्रहरी मीमांसा, कंचन टुडे जैसे समाचार पत्रों में काम करने के बाद अब "वॉयस आफ रायबरेली" से जुड़े हैं। राजनीति की खबरों के साथ ही क्राइम खबरों में सर्वाधिक रुचि रखते हैं। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश जारी है। व्यवहार काफी सरल और सौम्य है। टी0 पी0 यादव महराजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!