रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल त्रिपुला के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा संचालित इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स (2022) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एनएसपीएस त्रिपुला में अध्ययनरत बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं में आयुष नायक (99.54 परसेन्टाइल), अनमोल अग्रहरि (98.85 परसेन्टाइल), प्रियांशु बाजपेई (97.69 परसेन्टाइल), साक्षी मिश्रा (96.81 परसेन्टाइल), शिखर पांडेय (96.63 परसेन्टाइल) तथा अनुराग पटेल (96.03 परसेन्टाइल), ने जेईई मेन्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ. शशिकान्त शर्मा ने छात्र-छात्राओं सहित उनके माता-पिता को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सफल विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए जिसमें उन्होंने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्रिी के सूत्र एवं मूल सिद्धान्तों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षाएं प्रदान करते हैं। जिससे छात्र-छात्राएं कक्षा-12 मे अध्ययन करते हुए विभिन्न परिक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति, कोआर्डिनेटर श्रीमती संचिता त्रिवेदी, सीएस दास मिश्र, नितिन सिंह, अवधेश शर्मा, राकेश अवस्थी, कल्पना बाजपेई, शाहीन खान, जेके वर्मा, शशांक पांडेय, कुलदीप सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव एवं गिरीश श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं उपर्युक्त छात्र-छात्राओं के अभिभावक व कर्मचारी उपस्थित रहे।