राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर की घोषणा
रायबरेली। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में राही विकास खंड के बूथ अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राही और बेलाभेला मंडल के मंडल अध्यक्ष सहित अधिकतम बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बूथ अध्यक्षों को यह आश्वासन देते हुए कहा कि आपके गांव में आपका सम्मान कैसे बढ़े? इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। राज्यमंत्री ने बूथ अध्यक्षों की सहमति से मंडल अध्यक्ष राही और बेला भेला को क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए अपनी विधायक निधि से दिए। साथ ही मंत्री ने बूथ अध्यक्षों से यह अपेक्षा की है कि हमारे विभागों के माध्यम से और राज्य सरकार के अन्य विभागों के माध्यम से अपने बूथ के जनमानस के सेवा में कार्य करें भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बूथ के जनमानस तक पहुंचे इसके लिए बूथ की टीम हर संभव प्रयास करे। श्री सिंह ने बूथ अध्यक्षों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत की बदौलत ही विधानसभा चुनाव और विधान परिषद का चुनाव दोनों में राही ब्लाक से भाजपा की जीत हुई है। इसी भांति अगर हम सब मिलकर परिश्रम करते रहेंगे तो आने वाले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी एक कमल खिलेगा जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में रायबरेली का योगदान होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राही वेद प्रकाश पांडेय व जितेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष बेलाभेला, किसान नेता हरिश्चन्द सिंह, कार्यसमिति के सदस्यों सहित सभी बूथ अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे।