पांच घंटे आपूर्ति से धान की रोपाई में हो रही देरी से किसान परेशान : मनोज पांडेय
रायबरेली। ऊंचाहार के विधायक व पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के साथ एनटीपीसी को निशाने पर लिया है। विद्युत आपूर्ति और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के इंतजाम न करने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है विधायक डा. मनोज कुमार पांडेय ने रविवार को सारस होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से महज चार से पांच घंटे आपूर्ति हो रही है, जबकि रोस्टर 18 घंटे का है। इस बाबत वह अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मध्यांचल के अधिकारियों से भी बात कर चुके हैं, लेकिन तय रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं। नहरों में पानी नहीं है। डलमऊ पंप कैनाल दिन में चार घंटे चलता है, लेकिन रात में बिलकुल नहीं चलता। बारिश हो नहीं रही है। बिजली आ नहीं रही है। इसके कारण किसान के साथ-साथ आम इंसान भी प्रभावित हो रहा है। एनटीपीसी पर भी उन्होंने प्रदूषण फैलाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कहा कि एनटीपीसी के रायपुर और अरखा ऐशपांड के आसपास के गांवों में भूजल भी प्रदूषित हो गया है। डीएम को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने पांच दिनों के भीतर दोनों समस्याओं का निस्तारण न होने पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। उन्होंने ज्ञापन की प्रति ऊर्जा मंत्री, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को भी भेजी है। साथ ही ये भी कहा कि जुलाई में विधानसभा के मानसून सत्र में वह इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।