रायबरेली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में ईवीएम, वीवी पैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक प्रियातु मंडल, जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल तथा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। रेंडमाइजेशन के उपरान्त ईवीएम, वीवी पैट मशीनों की सूची चुनाव लडऩे वाली प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गई।