रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र अमावां तथा सुल्तानपुर में सडक़ों-नालियों की स्थिति अत्यन्त खराब होने से सुचारू आवागमन तथा जल निकासी सुचारू नहीं होने पर उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं करायी गयी और न ही कोई अनुश्रवण किया गया। इस प्रकरण में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये गये थे कि स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत करायें या कार्य का एस्टीमेंट बनाकर धनावंटन की कार्यवाही कराये, लेकिन इस कार्य में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व उपायुक्त उद्योग द्वारा इस कार्य में लापरवाही करने हुए व डीएम के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर डीएम ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब-तलब किया है कि तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा शिथिलता के लिए सम्बन्धितों पर कार्यवाही की जायेगी।