डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ में लगवाए गए आरो मशीन वाटर कूलर को लेकर नामित सभासद में आक्रोश देखने को मिला है। सभासद ने राजपाल मुख्यमंत्री सहित अन्य जगहों में पत्र भेजकर शिकायत की है। नगर पंचायत के नामित सभासद सुधीर जायसवाल ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी, नगर विकास मंत्री, मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया है कि आरो प्लांट की बोरिंग का मानक 220 फुट था लेकिन ठेकेदारों ने 100 फुट से 120 फुट के अंतर्गत ही बोरिंग कराई। जिससे पानी तो खराब निकलता ही है साथ-साथ सरकार की योजना के साथ खिलवाड़ भी किया गया है। सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए योजनाओं के ठेके का क्रियान्वयन अपने चहेते ठेकेदारों के द्वारा कराया गया है। जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। नामित सभासद ने शीतल आरो प्लांट की उच्च स्तरीय जांच करवा कर संबंधित पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।