रायबरेली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान सितम्बर- 2018 में प्रारम्भ किया गया। जिसमें में वर्ष 2021 में प्रदेश के अंत्योदय कार्ड धारकों को भी इसमें सम्मिलित किया गया। योजनान्तर्गत कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 397689 है जिसमें 1673751 लाभार्थी हैं। अभी तक कुल 143078 परिवारों को जिसमे 332847 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा चुका है। अवशेष परिवार की कुल संख्या 254611 है जिसमें अंत्योदय कार्डधारक लाभार्थी परिवारों की संख्या 82811 है जिनका कार्ड बनाया जाना है। अन्त्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसकी पूर्ति हेतु शासन के निर्देशानुसार पांच से 20 जुलाई तक अंत्योदय आयुष्मान पखवाडा चलाया जा रहा है। उक्त पखवाड़े में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्रों पर तैनात आयुष्मान मित्रों द्वारा ग्राम स्तर पर सभी कोटेदारों के यहां निर्धारित दिवस पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, प्रधान तथा कोटेदारों के सहयोग से लाभार्थियों को सूचना प्रदानकर कैम्प में लाया जाएगा। इसके अतिरिक्त नजदीकी जनसेवा केन्द्र तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी बनवाया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु किसी भी प्रकार का कोई शुल्क लाभार्थी द्वारा नहीं देय होगा यह पूर्णतया नि:शुल्क है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु राशन कार्ड तथा आधार कार्ड अवश्य लेकर जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद रायबरेली के समस्त जनता से यह अपील है कि सभी चिन्हित लाभार्थी अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ कोटेदार के यहां लगने वाले आयुष्मान कैम्प में या नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जन सेवा केन्द्रों पर जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं जिससे आवश्यकता पडऩे पर पांच लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सालयों में नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।