Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीआदमखोर हुईं नगर पालिका की जर्जर सडक़ें, जिम्मेदार हुए बेशर्म

आदमखोर हुईं नगर पालिका की जर्जर सडक़ें, जिम्मेदार हुए बेशर्म

खिन्नीतल्ला की सडक़ के गड्ढ़े में ई-रिक्शा पलटने से प्लंबर की दर्दनाक मौत
जानलेवा गड्ढ़ों को भी नहीं भरवा रही है नगर पालिका, हो रहे हैं रोज हादसे
रायबरेली।
विकास के जिन वादों के साथ नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष की ताजपोशी हुई थी, वह खोखले साबित हो गए हैं। बिजली, पानी और सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी नगर पालिका नाकाम पूरी तरह से है। तमाम आरोपों के बाद भी नगर पालिका अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। शहर की जर्जर सडक़ों को सही ना कराने के लिए बजट का रोना रो रही नगर पालिका उन क्षेत्रों का विकास करा रही है, जहां उनके चहेते प्लाटिंग कर रहे हैं। गड्ढ़ा युक्त जर्जर सडक़ें अब आदमखोर हो गई हैं। बृहस्पतिवार को नगर पालिका की एक आदमखोर सडक़ ने मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाने वाले एक व्यक्ति की जान ले ली। नगर पालिका की सडक़ में गड्ढ़ों की वजह से एक ई-रिक्शा पलट गया जिसमें दबकर बगल से गुजर रहे एक प्लंबर की दर्दनाक मौत हो गई। विकास के धन में कमीशन लेकर अपनी तिजोरी या भरने वाले जिम्मेदारों को भले ही इस पर शर्म ना आए लेकिन इस घटना के बाद से हर नागरिक नगर पालिका प्रशासन, उसकी अध्यक्ष, उनके प्रतिनिधि और उनके लिए घर-घर वोट मांगने वाली सदर विधायक को पानी पी-पीकर कोष रहा है। शहर के अधिकांश मुख्य मार्गों पर बेतहाशा गड्ढ़े होने के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढ़ों को दुरूस्त करने की अब तक कवायद शुरू नहीं की गई, इससे लगता है कि अभी भी नगर पालिका प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। बारिश ने नगर की जर्जर सडक़ों की दशा बिगाड़ कर रख दी है। अनियमितताओं के चलते कई सडक़ें समय से पहले ही दम तोड़ चुकी हैं और इस संबंध में बड़े अधिकारी और नगर पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों, विभिन्न संगठनों द्वारा अनेकों बार सडक़ों की मरम्मत कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरूवार को शाम करीब पांच बजे नगर पालिका केखिन्नीतल्ला मोहल्ले में पूर्व मंत्री वसी नकवी के घर के ठीक सामने जर्जर सडक़ से एक व्यक्ति की जान चली गई। मोहल्ले का ही रहने वाला सरवर प्लंबरिंग का काम करता था। शाम को काम करके वह घर लौट रहा था। तभी एक ई-रिक्शा बगल से गुजरा। सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढ़े होने के कारण ई-रिक्शा उसमें फंसकर बगल से गुजर रहे प्लंबर के ऊपर ही पलट गया। मोहल्ले के लोगों ने सरवर को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ई-रिक्शा छोडक़र भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है। सरवर की पत्नी का निधन पूर्व में ही हो चुका था। उसका बेटा है जिसे आंखों से दिखाई नहीं देता, सरवर ही उसका पालन-पोषण कर रहा है। बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय नागरिक मुज्तबा अजहर नकवी ने बताया कि खराब सडक़ को लेकर कई बार नगर पालिका से कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और सरवर की जान चली गई। खराब सडक़ की वजह से हुए हादसे से मोहल्ले के लोगों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है।

Voice of Raebareli
Voice of Raebareli
हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित मीडिया पोर्टल हैं। हम इसके जरिए उन खबरों को सामने लाना चाहते हैं जिन पर बात तक करने के लिए जल्दी कोई तैयार नहीं होता है। जनपक्षधर पत्रकारिता को बढ़ाव देना ही हमारा उद्देश्य है। इसमें आप सबका सहयोग आपेक्षित है। तभी हम ‘सत्य भी, सत्याग्रह भी’, की उम्मीद को पूरा कर सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!